Diwali 2022: दीवाली पर मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए जरूर करें ये उपाय | Boldsky *Religious

2022-10-23 1

इस बार दिवाली 24 अक्टूबर, सोमवार को मनाई जाएगी. दिवाली को दीप उत्सव भी कहा जाता है. दिवाली का त्योहार अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है. इस दिन लोग मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. इस दिन माना जाता है कि मां लक्ष्मी का पूजन प्रदोष कला में किया जाता है. आइए जानते हैं वो खास उपाय.

This time Diwali will be celebrated on Monday, October 24. Diwali is also called Deep Utsav. The festival of Diwali signifies the victory of light over darkness. On this day people take various measures to please Goddess Lakshmi. It is believed that Goddess Lakshmi is worshiped on this day in Pradosh Kala. Let us know that special remedy.

#Diwali2022 #Diwaliupay